ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

ग्राम चिकनी में एनिमिया एवं कुपोषण के विषय में जन जागृति हेतु नुक्कड़ नाटक संपन्न हुआ

रतलाम,02जुलाई (इ खबरटुडे)।आज विकासखंड बाजना के ग्राम चिकनी में नुक्कड़ नाटक किया गया ,जिसका शीर्षक एनिमिया और कुपोषण के बारे में जन जागृति लाना था, इस कार्यक्रम के माध्यम से दो गंभीर कुपोषित बच्चे कविता पिता रूप जी झोडिया muac map 10.5 cm और अनिता पिता रूप जी झोडिया muac माप 11 cm थी जिन्हें एम्बुलेंस द्वारा NRC रेफर किया।महिला बाल विकास ,स्वास्थ विभाग और CHAI -MPVHA द्वारा ये नुक्कड़ नाटक के माध्यम एनिमिया और कुपोषण में कमी लाने हेतु एक संकल्प से सिद्धि प्रोग्राम रखा गया, जिसमे CHAI-MPVHA परियोजना समन्यवयक रोहित शर्मा द्वारा चिकनी के सभी कुपोषित बच्चों के माता पिता को बच्चो को NRC ले जाने की समझाईश दी गई, गांव ICDS सुपरवाइज़र शांता पोरवाल ,उषा भटनागर और स्वास्थ्य विभाग से MPWH अनिल गांधी भी उपस्थित थे।

Back to top button