31 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन
रतलाम,17 जनवरी (इ खबर टुडे)।अपना जीवन सुरक्षित रखने के लिए ट्राफिक के नियमों के पालन पर जोर देते हुए 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी और श्रीमती यास्मिन शेरानी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करने पर जोर देते हुए कहा गया कि आप कितनी भी महंगी कारें खरीद लो लेकिन उसमें सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करोगे तो कार में बलून का होना किसी काम का नहीं है और एक्सीडेंट के समय बलून नहीं खुलेंगे।
ट्रैफिक सुरक्षा सप्ताह में योगदान देने वाले मीडियाकर्मियों, स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों, सामाजिक संस्थाओ लायंस और रोटरी क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया गया। ट्रैफिक सुरक्षा सप्ताह में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विशेष रुप से सहयोग दिया गया। एसोसिएशन की टीम के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। संचालन ट्राफिक डीएसपी विलासराव वाघमारे ने किया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।