January 23, 2025

300 की मजदूरी के 3 हजार मांग रहा था, नहीं मिले तो मार डाला

indor muder
इंदौर08 जून (इ खबरटुडे)।शहर में पिछले दिनों सराफा व्यापारी की पत्नी की दिल दहला देने वाली हत्या का आरोपी घर के पास बने नर्सरी स्कूल का कर्मचारी सोनू निकला। पुलिस ने इस बात का खुलासा बुधवार दोपहर प्रेस वार्ता के दौरान किया।

पुलिस के अनुसार बैकुंठधाम में रहने वाली राजकुमारी कटारिया ने सोनू को घर पर कुछ काम करने के लिए बुलाया था। सोनू ने उस काम की मजदूरी 300 की जगह 3 हजार रुपए मांगी, इस पर दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्साए सोनू ने राजकुमारी पर गुप्ती से हमला कर हत्या कर दी।
पहले प्रेमिका की हत्या कर चुका है सोनू
पुलिस के अनुसार सोनू 20 अप्रैल 2006 में अन्नपूर्णा इलाके में इसी तहर अपनी प्रेमिका की हत्या कर चुका है। घटना के बाद वो उज्जैन भाग गया था। पुलिस को दो दिन पहले ही उसे उज्जैन से गिरफ्तार कर इंदौर लाई थी। वह अपनी नानी की तबीयत का बहाना बनाकर भाग गया था।

You may have missed