December 25, 2024

30 हजार मुस्लिमों से धोखा करने वाले को मंत्री देने वाले थे 600 करोड़, आईएएस ने फेल किया प्लान

froaud

नई दिल्ली 16 जून (इ खबर टुडे )इस्लामिक बैंक के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले मोहम्मद मंसूर खान को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में अब एक नया मामला सामने आया है। दरअसल कर्नाटक सरकार के एक मंत्री मंसूर खान को बेलआउट पैकेज के तौर पर 600 करोड़ रुपए देने वाले थे। हालांकि ऐसा हो पाता इससे पहले ही एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने इस प्लान को फेल कर दिया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक मंसूर खान ने फरार होने से पहले एक मुस्लिम नेता के जरिए मंत्री से मुलाकात की थी। यह घोटाला लगभग 1700 करोड़ रुपए का है। जिसमें 30 हजार मुस्लिम निवेशकों ने अधिक फायदे के लिए अपनी मोटी रकम मंसूर खान को दे दी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक मंसूर खान ने लोन लेने के लिए एक बैंक से संपर्क किया था। लेकिन बैंक को मंसूर खान के धोखाधड़ी के नोटिस के बारे में पता चल गया। इसके बाद बैंक ने मंसूर खान से राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लाने को कहा। मंसूर ने सत्ता में अपनी जान पहचान के चलते एनओसी का जुगाड़ कर लिया।

लेकिन जब यह मामला एक आईएएस अधिकारी के पास पहुंचा तो उसने दस्तावेज पर साइन करने से मना कर दिया। मंत्री के दबाव बनाने के बावजूद भी अधिकारी ने साइन नहीं किए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds