January 14, 2025

3 महीने में गडकरी का पांचवां बयान- जो घर नहीं संभाल सकता, देश क्या संभालेगा

NITIN_GADKARI_IMG

नई दिल्ली,04 फरवरी(इ खबरटुडे)। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का अजीबोगरीब बयान देना जारी है जो सत्ता पक्ष की जगह विपक्ष को खूब रास रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को उनके बयान से पल्ला छुड़ाने को मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने एक दिन पहले ही बीजेपी की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व कार्यकर्ताओं से कहा था कि जो घर नहीं संभाल सकता वो देश क्या संभालेगा.

नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा था कि पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं को पहले अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए जो ऐसा नहीं कर सकता, वो ‘देश नहीं संभाल सकता.’ केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘मैं ऐसे कई लोगों से मिला जिन्होंने कहा कि हम बीजेपी और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करना चाहते हैं.

मैं (ऐसे लोगों से) कहता हूं कि आप क्या कर रहे हैं, आपके परिवार में और कौन-कौन लोग हैं. तो वह बताता है कि मैंने अपनी दुकान बंद कर दी है क्योंकि वो ठीक से नहीं चल रही थी. परिवार में पत्नी, बच्चे हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं (उनसे) कहता हूं, पहले अपने घर की देखभाल करो क्योंकि जो घर नहीं संभाल सकता, वो देश नहीं संभाल पाएगा. ऐसे में पहले अपना घर संभालें, बच्चे और संपत्ति देखने के बाद ही पार्टी और देश के लिए काम करें.

You may have missed