29 अनुपस्थित सफाई संरक्षकों का वेतन काटा गया
रतलाम01 नवम्बर(इ खबरटुडे)। नगर पालिक निगम रतलाम के स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्र सिंह पंवार द्वारा बताया गया कि आयुक्त महोदय सोमनाथ झारिया के निर्देषानुसार सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पायें गये 29 सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज कर वेतन काटा गया।
म.प्र. स्थापना दिवस पर विषेश सफाई
रतलाम 1 नवम्बर । नगर निगम रतलाम के स्वास्थ्य अधिकरी राजेन्द्र सिंह पंवार द्वारा बताया गया कि आयुक्त महोदय सोमनाथ झारिया के निर्देषानुसार 1 नवम्बर म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर षहर में विषेश सफाई करवाई गई। विषेश सफाई के अन्तर्गत महू रोड बस स्टेण्ड, सैलाना बस स्टेण्ड से राम मंदिर, राम मंदिर से अलकापुरी, बाजना बस स्टेण्ड से अमृत सागर झोन कार्यालय तक, चमारिया नाका से त्रिपोलिया गेट बस स्टेण्ड तक एवं न्यू बाजना बस स्टेण्ड क्षेत्र में विषेश सफाई करवाई गयी।
संपत्ति विरूपण के तहत 40 छोटे-बड़े फ्लेक्स बोर्ड हटाये गये
लोक सभा संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम के उप निर्वाचन 2015 के तहत नगर निगम व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चलाये जा रहे संपत्ति विरूपण अभियान के तहत 1 नवम्बर रविवार को को उपायुक्त राजेन्द्र कोठारी व अधीक्षक भू अभिलेख ममता खेडे, तहसीलदार रश्मि श्रीवास्तव के निर्देशन में बाजना बस स्टेण्ड, माणक चौक, सज्जन मिल रोड, अलकापुरी आदि क्षेत्रों से 40 छोटे बड़े फ्लेक्स बोर्ड को हटाकर जब्त किया गया।
इस अवसर पर आर.आई. गोयल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी.सिंह सहित पटवारी आदि उपस्थित थे।