December 26, 2024

29 और 30 अगस्‍त को रतलाम समेत प्रदेश के 38 जिलों में आंधी, बारिश, बाढ़ की संभावना

tufaan

भोपाल/रतलाम ,28 अगस्त(इ खबरटुडे)। देश में अब मानसून पूरी तरह से सक्रिय और असरदार नज़र आ रहा है। बीते सप्‍ताह मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, पूर्वोत्‍तर राज्‍यों सहित गुजरात व महाराष्‍ट्र में मूसलाधार से प्रभावित जनजीवन थोड़ा पटरी पर आया ही था कि ताजा अनुमान फिर से बताता है कि खतरा अभी टला नहीं है।

मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले दो दिनों में कई राज्‍यों में 50 से अधिक शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इनमें भी मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के शहर प्रमुख हैं। यहां देखिये इन शहरों के नामों की पूरी सूची।

मध्‍य प्रदेश के आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, बालाघाट, बैतूल, भोपाल, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, धार, डिंडोरी, गुना, हरदा, होशंगाबाद, जयपुर, जबलपुर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंडला, मंदसौर, नरसिंहपुर, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, सीधी, उज्जैन, उमरिया, विदिशा आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ वर्षा हो सकती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds