November 14, 2024

26 नवम्बर को मनाया जायेगा संविधान दिवस

रतलाम 25 नवम्बर (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 26 नवम्बर 2016 को संविधान दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। इस दिन समस्त शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में संविधान की उद्देषीका को पढ़ा जायेगा। शिक्षण संस्थाओं में संविधान की जागरूकता हेतु निबंध, वाद विवाद एवं भाषण संबंधी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है।प्रमुख सचिव 29 एवं 30 नवम्बर को रतलाम में

प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग मध्यप्रदेष शासन 29 एवं 30 नवम्बर को रतलाम में रहेगे। वे 29 नवम्बर को सायं 4.30 बजे भोपाल से रेल द्वारा प्रस्थान कर रात्री 10.30 बजे रतलाम आयेगे एवं रात्री विश्राम करेगे। प्रमुख सचिव 30 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रतलाम औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण, प्रस्तावित नमकीन कलस्टर एवं जावरा औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण करेगें एवं दोपहर 3 बजे से सायं 4 बजे तक कलेक्टर के साथ एलडीएम व अन्य 7 विभागों के साथ एम.एम.व्हाय.एस.व्हाय, एम.एम.एस.व्हाय., एम.एम.ए.के.व्हाय., पी.एम.ई.जी.पी. की समीक्षा करें एवं सायं 4 बजे से 5 बजे तक रतलाम जिले के उद्योग संघो के प्रतिनिधियों तथा स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करेगें। प्रमुख सचिव सायं 5 बजे रतलाम से इंदौर के लिये कार द्वारा प्रस्थान करेगें।

You may have missed

This will close in 0 seconds