November 16, 2024

2019 में सिर्फ 250 सीटों पर ही लड़ सकती है कांग्रेस,44 सीटें किसी को नहीं देगी

नई दिल्‍ली,16जून (इ खबरटुडे)। 2019 में होने वाले आम चुनावों के लिए कांग्रेस ने महागठबंधन का ब्‍लू प्र‍िंट तैयार कर लिया है. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि कांग्रेस आजादी के बाद से सबसे कम लोकसभा सीटों (तकरीबन 250) पर चुनाव लड़ सकती है. सूत्र बता रहे हैं कि वह ऐसा इसलिए करेगी, ताकि महागठबंधन के जरिए मोदी लहर को रोका जा सके. इस पर स्थानीय स्तर की रिपोर्ट्स आने के बाद एंटनी कमेटी, कांग्रेस अध्यक्ष की सलाह से अंतिम निर्णय लेगी.

सूत्रों के मुता‍बिक, रणनीति के मुताबिक कांग्रेस की वह 44 सीटें किसी को नहीं देगी, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में जीती थी. हालांकि बाकी सीटों को वह गठबंधन में रखेगी, लेकिन उन 224 सीटों पर चुनाव लड़ने का जोर गाएगी, जहां वह दूसरे नंबर पर रही थी. इनमें मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्य शामिल हैं. यहां भाजपा के खिलाफ वही अकेली बड़ी पार्टी है.

इस तरह कांग्रेस करीब 250 सीटों पर लड़ने की रणनीति बना रही है. अगर गठबंधन में कहीं दिक्कत आती है, तो क्षेत्रीय दलों को विधानसभा में ज्यादा सीटें देकर लोकसभा 2019 के लिए समझौते को अंजाम दिया जा सकता है.

You may have missed