mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम में सड़क हादसा: तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकरा कर खाई में गिरी , 2 नाबालिग की मौत, 2 घायल

रतलाम ,25 मार्च (इ खबरटुडे)। महू-नीमच फोरलेन पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी। हादसे में 2 दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो घायल हो गए। मृतक और घायलों की उम्र 14 और 17 के बीच है। चारों दोस्त बुधवार की रात 11 बजे ढाबे पर खाना खाने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान सनावदा फंटा के पास हादसा हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि चारों नाबालिग दोस्त महू-नीमच बायपास पर स्थित ढाबे सेे खाना खाकर घर लौट रहे थे। कार की रफ्तार बहुत तेजी थी। इसी दौरान कार डिवाइडर से टकराकर खाई में गिर गई। मौके पर कार सवार आशु (15) और फैजान (17) की मौत हो गई । हादसे में घायल चांद (14) और फिरोज (17) को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है ।

आशु के पिता प्रॉपर्टी का काम करते हैं
आशु के पिता प्रॉपर्टी का काम करते हैं। आशु भी इसमें पिता की मदद करता था। फिरोज छोटा मोटा मजदूरी का काम करता था। घायल फैजान और चांद आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम करते हैं।

ओवर स्पीड की वजह से हादसा
सालाखेड़ी चौकी पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि ओवर स्पीड की वजह से हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर पर चढ़ी। इसके बाद असंतुलित होकर कार खाई में पलट गई।

Back to top button