December 25, 2024

2 माह, 7 बड़े आतंकी हमले, 500 से ज्यादा की मौत

terrorist
आतंकवाद का दायरा बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट हर दिन बड़ा होता जा रहा है। उन देशों में भी दहशतगर्द पहुंचने लगे हैं, जो अब तक थोड़े-बहुत बचे हुए थे। मसलन आईएस ने बीते दिनों एशिया में अपने पहले हमले को (ढाका हमला) अंजाम दिया।

इस साल जून और जुलाई में आतंकियों ने खूब खून बहाया है। यूं तो जून में दुनियाभर में छोटे-बड़े कुल 218 हमले हुए हैं। वहीं जुलाई में अब तक यह आंकड़ा 84 रहा है, लेकिन अमेरिका, तुर्की, बांग्लादेश, इराक में कुछ बड़े हमलो को अंजाम दिया गया है।
जून में हुए आतंकी हमले
  • 12 जून: अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के ऑरलैंडो शहर में भीड़भाड़ वाले समलैंगिक नाइट क्लब में रविवार तड़के अज्ञात बंदूकधारी ने 50 लोगों की हत्या कर दी और 53 को घायल कर दिया।
  • 28 जून: तुर्की के इस्तांबुल में दहशतगर्दों ने एयरपोर्ट को निशाना बनाया। तीनों आतंकियों समेत कुल 44 लोग मारे गए और 240 जख्मी हुए। हमले के चंद मिनट पहले ही बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन परिवार के साथ इसी एयरपोर्ट पर थे।
जुलाई में हुए आतंकी हमले
  • 1 जुलाई: इस माह के पहले ही दिन इस्लामिक स्टेट का आतंक एशिया पहुंचा और पांच दहशतगर्दों ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पॉश इलाके में हमला किया। आतंकी एक रेस्त्रां में घुसे और कई लोगों को बंधक बना लिया। अगले दिन सुबह सेना ने ऑपरेशन शुरू कर आतंकियों का खात्म किया। कुल 24 लोगों की मौत हुई।
  • 3 जुलाई: इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने इराक की राजधानी बगदाद में अपने सबसे बड़े हमले को अंजाम दिया। कार बम हमले में 300 से ज्यादा लोग मारे गए।
  • 4 जुलाई: सउदी अरब के पवित्र शहर मदीना तक आतंकी पहुंच गए। आतंकी हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है। दोनों शहरों में मस्जिद के पास हमला किया गया हैं। हमले के आरोपियों में पाक नागरिक शामिल हैं।
  • 7 जुलाई: बांग्लादेश के किशनगंज जिले में ईद की नमाज के दौरान हुए आतंकी हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में दो पुलिस कर्मी और एक हिंदू महिला भी शामिल हैं।
  • 15 जुलाई: फ्रांस में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। नीस शहर में नेशनल डे का जश्न मना रही भीड़ में तेज रफ्तार ट्रक जा घुसा, जिससे 84 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 120 लोग गंभीर घायल हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds