November 26, 2024

2 अक्टूबर से कफ्र्यू में पूरी छूट

रात के समय जारी रहेगा कफ्र्यू,संवेदनशील क्षेत्रों में रहेगी सख्ती

रतलाम,1 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। कानून एवं व्यवस्था की बेहतर स्थिति को देखते हुए कलेक्टर डॉ संजय गोयल ने गुरुवार से कफ्र्यू में पूरी छूट देने की घोषणा की है। आज भी कफ्र्यू की छूट रात दस बजे तक बढा दी गई है। इससे पहले शान्ति समिति की बैठक में तमाम सदस्यों ने एक स्वर से कफ्र्यू हटाने की मांग की थी।
कलेक्टर डॉ.संजय गोयल ने स्थिति की समीक्षा के पश्चात उक्त निर्णय लिया। विस्तृत निर्णय इस प्रकार है-

1) सामान्य क्षेत्र (प्रतिबंधित क्षेत्र को छोड़कर) में आज सांय 6 बजे तक की छूट एक घंटा बढ़ाकर 7 बजे तक की जाती है तथा परिवार के साथ पैदल घूमने की अनुमति भी एक घंटा बढ़ाकर रात्रि 10 बजे तक बढ़ाई जाती है।
पुनः स्पष्ट किया जाता है कि अब सायं 7 बजे पश्चात वाहनों का उपयोग पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।

इस अवधि में धारा 144 यथावत लागू रहेगी एवम् बिना अनुमति किसी भी प्रकार का जमाव, रैली, धरना, प्रदर्शन इत्यादि का आयोजन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। जिन आयोजनो की अनुमति पूर्व में दी गई है वह आयोजक उक्त अवधि व शर्तों की सीमा में रहते हुए अपना कार्यक्रम संचालित करेंगें।

2) कल दिनांक 02 अक्तूबर को प्रात 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक सामान्य क्षेत्र कर्फ्यू से पूर्ण रूप से मुक्त रहेंगा परन्तु सायं 7 से 11 बजे की वाहनों की छूट मात्र परिवारों/ महिलाओं के साथ ही उपयोग के लिए रहेगी। इस अवधि में धारा 144 यथावत लागू रहेगी एवम् बिना अनुमति किसी भी प्रकार का जमाव, रैली, धरना, प्रदर्शन इत्यादि का आयोजन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। जिन आयोजनो की अनुमति पूर्व में दी गई है वह आयोजक उक्त अवधि व शर्तों की सीमा में रहते हुए अपना कार्यक्रम संचालित करेंगें।

2) संवेदनशील क्षेत्र में कल दिनांक 02 अक्तूबर को प्रात 9 बजे से दोपहर 02 बजे तक कर्फ्यू में सभी व्यक्तियों के लिए ढील रहेगी तथा महिलाओं व 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए यह छूट सायं 5 बजे तक रहेगी ।

3) पूर्व के घोषित प्रतिबंधित क्षेत्रों में से कई क्षेत्रों को कल दिनांक 2 अक्तूबर से सामान्य क्षेत्र में अंकित किया गया हैं।

संशोधित संवेदनशील क्षेत्र अब मात्र निम्नांकित है:-

शेरानीपुरा, मोचीपुरा, काजीपुरा, भोईवाड़ा, शनि गली, हाकिमवाडा, मिललतनगर।

You may have missed