mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

1962 पर कॉल करके पशु चिकित्सक को बुला सकते हैं ग्रामीण जन

जिला पशु कल्याण समिति की बैठक में विभागीय कार्यों का अनुमोदन किया गया

रतलाम,03 जुलाई(इ खबरटुडे)।राज्य शासन द्वारा संचालित पशुधन संजीवनी योजना का संचालन निरंतर किया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीणजन टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करके पशु चिकित्सक को बुला सकते हैं। अपने पशुओं का उपचार करवा सकते हैं। इसमें पशु कल्याण समिति का न्यूनतम शुल्क लिया जाता है।यह जानकारी पशु चिकित्सा विभाग की जिला पशु कल्याण समिति की बैठक में दी गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जावेद शकील, सीएसपी मानसिंह ठाकुर, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. ए.के राणा आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में पशुधन संजीवनी योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। विभाग को फ्लेक्स बनवाकर जनपद कार्यालय परिसरों, पशु चिकित्सा विद्यालयों तथा पशु हाट बाजारों में चस्पा करवाने के निर्देश दिए। विभाग की विकासखंड स्तरीय पशु कल्याण समितियों का तेजी से गठन करने के निर्देश दिए। बताया गया कि इसमें अशासकीय सदस्य भी सम्मिलित हो सकते हैं। पशु कल्याण समिति का ऑडिट चार्टर्ड अकाउंटेंट से करवाने का अनुमोदन भी बैठक में किया गया। बताया गया कि रतलाम की आनंद कॉलोनी में पशु चिकित्सा विभाग की प्रयोगशाला कार्यरत है। जिसमें पशु चिकित्सक के निर्देशानुसार पशुओं का ब्लड टेस्ट यूरिन टेस्ट इत्यादि किया जाता है।

Related Articles

Back to top button