December 24, 2024

श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा – डा.अंबेडकर नगर एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनें निरस्त

train2

भोपाल ,09 मई (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम – डा. अंबेडकर नगर खंड के रौली – डा. अंबेडकर नगर स्टेशन यार्ड के मध्य लाइन दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली 18 यात्री ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त करने का निर्णय लिया गया। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारंभ करें।

ट्रेन 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा – डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 10 मई से 26 मई तक तथा ट्रेन 12919 डा. अम्बेडकर नगर- श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 मई से 27 मई तक निरस्त रहेगी।

ट्रेन 19324 भोपाल-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 11 मई से 27 मई तक एवं ट्रेन 19323 डा. अंबेडकर नगर – भोपाल एक्सप्रेस 11 मई से 27 मई तक निरस्त है।

ट्रेन 19306 कामाख्या-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 12 मई एवं 19 मई को तथा ट्रेन 19305 डा. अंबेडकर नगर – कामाख्या एक्सप्रेस 16 मई एवं 23 मई को निरस्त है।

ट्रेन 19302 यशवंतपुर-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 14 मई एवं 21 मई को तथा ट्रेन 19301 डा. अंबेडकर नगर – यशवंतपुर एक्सप्रेस 12 मई, 19 मई एवं 26 मई को निरस्त रहेगी।

ट्रेन 12924 नागपुर-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 15 मई एवं 22 मई को तथा ट्रेन 12923 डा. अंबेडकर नगर – नागपुर एक्सप्रेस 14 मई एवं 21 मई को निरस्त रहेगी।

ट्रेन 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 10 मई से 26 मई तक तथा ट्रेन 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 11 मई से 27 मई तक निरस्त है।

ट्रेन 11703 रीवा-डा.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 12, 14, 16, 19, 21, 23 मई एवं 26 मई को तथा ट्रेन 11704 डा. अंबेडकर नगर – रीवा एक्सप्रेस 13, 15, 17, 20, 22, 24 मई एवं 27 मई को निरस्त रहेगी।

ट्रेन 14116 प्रयागराज जं.-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 10 मई से 26 मई तक तथा ट्रेन 14115 डा. अंबेडकर नगर – प्रयागराज जं. एक्सप्रेस 11 मई से 27 मई तक निरस्त रहेगी।

ट्रेन 09344 पटना से डा. अंबेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10, 17 मई एवं 24 मई को तथा ट्रेन 09343 डा. अंबेडकर नगर से पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 मई एवं 23 मई को निरस्त है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds