December 25, 2024

150 से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञ रतलाम में जुटेगी,मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने,गर्भस्थ शिशु के संस्कारों को लेकर भी होगा विचार विमर्श

mother

रतलाम,04अक्टूबर(इ खबर टुडे)।प्रदेश के स्त्री रोग विशेषज्ञों का अधिवेशन इस बार रतलाम में आयोजित हो रहा है।अधिवेशन में देश भर से करीब 150 से अधिक प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ आएंगे । अधिवेशन में मातृ मृत्यु दर को कम करने ,गर्भस्थ शिशु के संस्कार और महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली अन्य समस्याओं एवं उनके उपचार की नई तकनीकों पर मंथन किया जाएगा।आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. डाली मेहरा, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लीला जोशी, डा. आशा सराफ एवं डॉ. पूर्णिमा सूबेदार ने गुरुवार को आयोजन के संबंध में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अधिवेशन के संबंध में जानकारी दी। चिकीत्सकों ने बताया कि एसोसिएशन आफ एमपी आब्सेस्ट्रिक्स एण्ड गायनेकोलाजिस्ट्स का तेरहवां वार्षिक अधिवेशन इस बार रतलाम में आयोजित किया जा रहा है। रतलाम आब्सेस्ट्रिक्स एण्ड गायनी सोसायटी (आरओजीएस) के तत्वावधान में आयोजित यह दो दिवसीय अधिवेशन 6 व 7 अक्टूबर को बालाजी सेन्ट्रल में संपन्न होगा। अधिवेशन में प्रदेश भर की डेढ सौ से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होंगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रसव के दौरान होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए सुरक्षित मातृत्व योजना प्रारंभ की है। फेडरेशन आफ आब्स्टेस्ट्रिक्स एण्ड गायनी सोसायटी आफ इण्डिया (एफओजीएसआई) भी इस कार्य में अपना सहयोग दे रही है। एफओजीएसआई के अध्यक्ष डॉ.जयदीप मल्होत्रा ने अद्भुत मातृत्व नामक योजना प्रारंभ की है। अब तक गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर ही ध्यान दिया जाता था,परन्तु अद्भुत मातृत्व योजना के अन्तर्गत माता व गर्भस्थ शिशु के भावनात्मक व आध्यात्मिक विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

इसके लिए अब महिला चिकित्सक गर्भवती महिलाओं को यह सलाह देने लगीं है कि वे गर्भावस्था के दौरान मन में सकारात्मक विचार रखे,जिसका सीधा परिणाम गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य पर पडता है। वर्तमान में भारत में प्रसव मृत्यु दर 130 प्रति दस हजार है,जबकि मध्यप्रदेश में यह दर इससे अधिक 173 प्रति दस हजार है। एफओजीएसआई इसमें कमी लाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।

आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ.डॉली मेहरा ने बताया कि अधिवेशन के दौरान विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अलग अलग विषयों पर व्याख्यान व शोध पत्रों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। अधिवेशन के प्रथम दिन प्रख्यात विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे,वहीं दूसरे दिन मेडीकोलीगल वर्कशाप तथा पीपीएच वर्कशाप आयोजित होगी। डॉ.श्रीमती मेहरा ने बताया कि प्रथम दिन हाई रिस्क प्रेग्रेंसी,मिस कैरेज जैसे चिकित्सकीय विषयों पर विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे साथ ही सर्जरी के नए तरीकों का विडीयो प्रेजेन्टेशन किया जाएगा। जबकि दूसरे दिन मेडीको लीगल वर्कशाप में प्रसव के दौरान उत्पन्न होने वाली कानूनी समस्याओं के सन्दर्भ में डॉ.एमसी पटेल व डॉ दिलीप वाके अपने विचार व्यक्त करेंगे।

डॉ.डॉली मेहरा ने बताया कि इस अधिवेशन में प्रदेश की डेढ सौ से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की सहमति प्राप्त हो चुकी है। इस अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर चल रही है। अधिवेशन के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इस पूरे आयोजन की एक बडी खासियत यह भी है कि अधिकांश व्यवस्थाएं महिला चिकित्सकों द्वारा ही की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds