November 23, 2024

missiles attack : अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाकर दागी गईं 12 मिसाइलें, ईरान पर आरोप

बगदाद,13मार्च(इ खबर टुडे)। इराक स्थित अमेरिकी दूतावास पर शनिवार रात 12 बैलेस्टिक मिसाइल से ताबड़तोड़ हमले किए गए। मिसाइल दागने के बाद से परिसर में भीषण आग लग गई है। इराकी अधिकारियों के अनुसार लंबी दूरी की 12 बैलिस्टिक मिसाइलें इराक के एरबिल क्षेत्र में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की ओर दागी गई थीं।

ताजा जानकारी के अनुसार इस हमले में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि दूतावास के परिसर को भारी क्षति पहुंची है। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक दागी गईं मिसाइलों का नाम फताह-110 है। इस बीच अमेरिकी सेना ने हमले पर तुरंत कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। वहीं कुछ अधिकारियों का कहना है कि ये मिसाइलें पड़ोसी देश ईरान से दागी गई हैं।

घटना की जांच जारी: अमेरिकी अधिकारी
वहीं अन्य अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इस घटना की जांच इराक सरकार और कुर्द क्षेत्रीय सरकार द्वारा की जा रही है। अमेरिका ने इराकी संप्रभुता और हिंसा के खिलाफ हमले की निंदा की। वहीं सैटेलाइट प्रसारण चैनल कुर्दिस्तान 24, जो अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास स्थित है। उसने हमले के तुरंत बाद के दृश्य को प्रसारित कर दिया, जिसमें उसके स्टूडियो के फर्श पर टूटे शीशे और मलबे दिखे।

You may have missed