12 वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले रतलाम के 242 विद्यार्थियों के खातों में राशि जमा की जाएगी
भोपाल/रतलाम,24 सितम्बर(इ खबरटुडे)। 25 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान वेबलिंक के माध्यम से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वर्ष 2020 की 12 वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले जिले के 242 विद्यार्थियों के बैंक खातों में 25-25 हजार रूपए ऑनलाइन जमा किए जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा ने बताया कि सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 5 विद्यार्थियों को जिला स्तर पर एनआईसी कक्ष में आमंत्रित कर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर द्वारा संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
जिले के जो विद्यार्थी रतलाम एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मैं उपस्थित होंगे, उनमे रतलाम के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शीतल कसेरा, नाहर कान्वेंट स्कूल के हार्दिक अग्रवाल, गुरु रामदास पब्लिक स्कूल की अशफिया खान, गुरुकुल विद्यापीठ स्कूल के प्रियांश भंडारी तथा श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल की समीक्षा मोगरा शामिल है।