January 7, 2025

online games/आनलाइन गेम खेलने के दौरान बिस्‍तर से गिरने से 11 वीं के छात्र की मौत

mail and msg

देवास,06 सितंबर(इ खबर टुडे)। देवास में आनलाइन गेम खेलते हुए 11वीं के एक छात्र की मौत का मामला सामने आया है। स्वजनों की माने तो वह आनलाइन गेम खेलते खेलते बिस्तर पर गिर गया था। इस पर स्वजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

स्वजनों का कहना है कि वह दिव्यांग था, इसलिए बाहर कम ही जाता था और घर पर ही गेम खेलता रहता था। मामले में पुलिस ने सोमवार को पीएम के बाद शव स्वजनों को सौंपा। पुलिस का कहना है कि मृतक की विसरा रिपोर्ट भोपाल भेजी जाएगी, उसके बाद ही छात्र के मौत का कारण स्पष्ट होगा।

घटना औद्योगिक थाना अंतर्गत अमोना शांतिनगर की है। पुलिस के अनुसार यहां रहने वाला दीपक पुत्र रमेशचंद्र राठौर 19 साल पैर से दिव्यांग था। हाल ही में उसने दसवीं की परीक्षा पास की थी और 11वीं में प्रवेश लिया था। वह रविवार को दोपहर में घर पर मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इस दौरान घर पर सिर्फ भांजी थी। मां काम पर गई थी और घर के बाकी सदस्य एक कार्यक्रम में गए थे।

भांजी ने दूध लाने के लिए कहा था। इस पर दीपक ने जवाब नहीं दिया तो भांजी ने अंदर कमरे में जाकर देखा। इस पर दीपक बिस्तर पर पड़ा हुआ था और फोन तेज आवाज में चालू था। इसके बाद भांजी ने आसपास के लोगों को बुलाया फिर दीपक को अस्पताल ले जाया गया मगर तब तक उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने अज्ञात कारणों में प्रकरण दर्ज कर सोमवार को शव पीएम के बाद स्वजनों के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार दीपक घर में सबसे छोटा था। बड़ा भाई श्याम तेल पैकिंग कंपनी में कार्य करता है, जबकि एक बड़ी बहन हैं। पिता की पांच साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। जांच अधिकारी पीसी सोलंकी ने बताया कि छात्र की मौत आनलाइन गेम खेलने के दौरान हुई है या नहीं फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। मामले में जांच की जा रही है।

You may have missed