November 16, 2024

117 सीटों पर मतदान जारी, पीएम मोदी के बाद अमित शाह ने भी डाला वोट

नई दिल्ली,23अप्रैल(इ खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव तीसरे चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से जारी है। इस चरण में 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी। जिन राज्यों में आज मतदान हो रहा है उनमें असम (4 सीट), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गुजरात (26), गोवा (2), जम्मू और कश्मीर (1), कर्नाटक (14), केरल (20), महाराष्ट्र (14), ओडिशा (6), यूपी (10), पश्चिम बंगाल (5), दादरा और नगर हवेली (1) और दमन और दीव (1)। गुजरात की सभी 26 सीटों पर इस चरण में वोटिंग हो रही है।आज गुजरात में पीएम मोदी समेत कईं दिग्गज नेता मतदान करने वाले हैं। पीएम मोदी ने सुबह अहमदाबाद के रानिप में निशान स्कूल पहुंचकर मतदान किया। इससे पहले उन्होंने अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लिया। मोदी के अलावा अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, हीरा बा भी वोट डालने जाएंगे।

जिन सीटों पर पूरे देश की नजर है, उनमें गांधीनगर और वायनाड सीट शामिल हैं। गुजरात के गांधीनगर से भाजपा अध्यक्ष शाह मैदान में हैं जहां से अब तक भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ते थे। वहीं केरल में वायनाड से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लड़ रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश में सपा नेता मुलायम सिंह यादव के परिवार के चार सदस्यों का भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा।

You may have missed