February 1, 2025

Major accident : अमरावती में नाव पलटने से दर्दनाक हादसा, 11 लोगों की मौत, 8 लापता

NAAV

अमरावती,14 सितम्बर (इ खबरटुडे)। महाराष्ट्र के अमरावती में बड़ा हादसा हुआ है, जहां वर्धा नदी में नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद 3 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया है, जबकि 8 की तलाश जारी है। अमरावती के गालेगाव इलाके में हुई घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे विधायक
बताया जा रहा है कि नाव में बैठे लोग घूमने के लिए आए हुए थे और संतुलन बिगड़ने के बाद नाव पलट गई। हालांकि अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक देवेंद्र वहां पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।

असम में डूब गए थे 80 से ज्यादा लोग
इससे पहले पिछले ही हफ्ते असम में भी बड़ा नाव हादसा हुआ था, जहां जोरहाट नदी में दो नाव आपस में टकरा गई थीं। इसके बाद एक नाव पलट गई थी और उसपर सवार 80 से ज्यादा लोग डूब गए थे। हादसे में ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया था। जबकि कुछ लोग खुद तैरकर किनारे तक आ गए थे। हादसे में एक महिला की मौत हुई थी, जबकि कई लोग लापता हो गए थे।

You may have missed