January 22, 2025

11 किलो सोना पहनने वाले बाबा ने मांगी पुलिस सुरक्षा

golden baba
उज्जैन 29 मई (इ खबरटुडे)।उज्जैन महाकुंभ से हरिद्वार जा रहे जूना अखाड़ा के महंत बाबा गोल्डन पुरी सुरक्षा की मांग को लेकर आगरा एसएसपी के दफ्तर पहुंच गए। इस दौरान गोल्डन बाबा ने करीब 11 किलो सोने के गहने पहन रखे थे। गोल्डन बाबा ने आगरा एसएसपी से मांग की कि उनके काफिले में भगवान की बहुमूल्य मूर्तियों के अलावा सोने के मुकुट और आभूषण हैं इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

एसएसपी आगरा डॉ प्रीतिंदर सिंह ने  पूर्ण सुरक्षा देने का आश्वासन दिया
एसएसपी आगरा डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बाबा की मांग को ध्यान मैं रखते हुए उन्हें आगरा परिक्षेत्र मैं पूर्ण सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है। वहीं बाबा गोल्डन पुरी ने बताया कि वह सन् 1972 से अपने शरीर पर सोना पहन रहे हैं। गोल्ड के आभूषण ही उनकी इष्ट देवता हैं। जिन्हें पहनकर उन्हें सुख की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि इस समय वो अपने शरीर पर लगभग 11 किलो सोना पहने हुए हैं।

You may have missed