मास्क न पहनने पर पति पर 100 रुपए जुर्माना हुआ, तो एसडीएम को मारने दौड़ी महिला
अशोकनगर,21 मई (इ खबरटुडे)। मास्क न पहनने पर पति का जुर्माना किए जाने से नाराज एक महिला ने एसडीएम के साथ अभद्रता कर दी। घटनाक्रम गुरुवार रात करीब आठ बजे चंदेरी का है। इस महिला ने भीड़ के बीच न सिर्फ एसडीएम को चप्पल से मारने का प्रयास किया, बल्कि मारने के लिए उनके पीछे भी दौड़ी। एसडीएम को इससे बचने के लिए भागकर अपनी गाड़ी में बैठना पड़ा। हालांकि पुलिस ने महिला और उसके पति पर मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार चंदेरी में ढ़ोलिया दरवाजा पर रात करीब आठ बजे राजस्व विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही थी। यहां उन लोगों पर जुर्माना हो रहा था, जो कि कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहे थे। मौके पर चंदेरी एसडीएम देवेंद्रप्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद थे। बताया जाता है कि इसी बीच यहां से पवन पुत्र पुरुषोत्तम सोनी गुजरे। इन्होंने मास्क नहीं पहना था। इनका भी 100 रुपए का जुर्माना किया गया।
पवन ने यह बात घर पर पहुंचकर अपनी पत्नी को बताई। पवन का घर भी यहां से पास में ही था। पवन ने अपने साथ मारपीट किए जाने की बात भी कही, जिसके बाद इनकी पत्नी हेमलता सोनी यहां आ गईं। यह अफसरों से विवाद करने लगीं। हेमलता ने मौके पर मौजूद एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ मारपीट करने का प्रयास किया। इन्होंने पहले उन्हें मारने के लिए चप्पल निकाल ली, लेकिन यहां मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें पकड़ लिया।
इसके अलावा वह एसडीएम के पीछे भी मारने भागीं, जिसके बाद एसडीएम ने भी दौड़ लगाई। वह अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए। मौके पर पुलिस भी मौजूद थे, लेकिन महिला पुलिस फोर्स नहीं था। टीआइ उपेंद्र भाटी ने बताया कि पटवारी की शिकायत पर पवन सोनी व हेलमता सोनी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।