10 अभ्यर्थियो के नाम निर्देश पत्र विधिमान्य पाये गये
झाबुआ 5 नवम्बर(इ खबरटुडे)। 2015/लोक सभा उप निर्वाचन 2015 के लिए 28 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य किया गया। कुल 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे। आज 5 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा रिटर्निग अधिकारी संसदीय क्षैत्र 24 रतलाम डॉ.अरूणा गुप्ता ने की। संविक्षा के बाद 10 अभ्यर्थियो के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। एक अभ्यर्थी विक्रांत पिता कांतिलाल का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं होने से निरस्त कर दिया गया।
नाम वापसी 7 नवम्बर को 3 बजे तक
लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार 7 नवम्बर को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। 21 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा और 24 नवम्बर को मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक कॉलेज झाबुआ में होगा।