January 25, 2025

10वीं के छात्र का अपहरण कर हत्या, 4 दोस्त पकड़ाए,मृतक के पास थी करोड़ों की जायजाद

kidnep

ग्वालियर,21 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। 4 दिन पहले दसवीं का छात्र राजू लोधी महाराजपुरा के मऊ गांव से लापता हो गया था। परिजन लगातार छात्र की तलाश में लगे थे। तबी परिजन को छात्र के एक दोस्त के बार बार कॉल आए। उसने छात्र की अलग-अलग लोकेशन बताई, इस पर 4 दोस्त कमलेश, सचिन, दीपू ओर प्रदीप पर संदेह हुआ।संदेहियों को उठाकर पुलिस ने पूछताछ की तो छात्र की फिरौती को लेकर अपहरण करने और हत्या करने की बात कबूली। जिसके बाद पुलिस ने कमलेश नाम के आरोपी के खेत में कुएं के पास गड्ढा खोदकर शव को बरामद किया है।

मृतक के पास थी करोड़ों की जायजाद
बताया गया है कि मृतक के पिता और उनके भाइयों के नाम 16 बीघा जमीन है। जो अभी जीडीए के अधिग्रहण में आई है। जिसके बाद परिजन ने लगभग 8 से 9 करोड़ में जमीन बेची थी। यही पैसे के चक्कर मे अपहरण किया था।

You may have missed