December 28, 2024

1 दिन में आए 1 लाख 70 हजार मामले, गुजरात में हेल्थ इमरजेंसी , 16 राज्यों में हालात बिगड़े

01_04_2020-malawa_corona_202041_194559

नई दिल्ली ,12 अप्रैल (इ खबरटुडे)। भारत में कोरोना के हालात दिन ब दिन भयावह होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के रिकॉर्ड 1,69,899 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 904 लोगों की जान गई है। यह अब एक दिन में संक्रमितों और मरने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कुल मिलाकर देश के 16 राज्यों में हालात बेकाबू लग रहे हैं।

ये राज्य हैं
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल। महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां कड़क लॉकडाउन लगाने पर मंथन हो रहा है। रविवार को स्टेट टास्क फोर्स के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लंबी बैठक की।

सभी इस बात पर एक राय हैं कि महाराष्ट्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगना चाहिए, हालांकि कितने दिनों का लॉकडाउन लगे, इस पर सहमति नहीं बनी। मुख्यमंत्री 7 दिन के लॉकडाउन की बात कह रहे हैं, जबकि अधिकारी 15 दिन की। इस बीच, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि महाराष्ट्र में Lockdown पर फैसला 14 अप्रैल के बाद होगा। सुप्रीम कोर्ट के अधिकांश जज और 50 फीसदी से अधिक स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गया है। इसके देखते हुए अब जज अपने घरों से ही सुनवाई करेंगे।

मथुरा में नाइट कर्फ्यू
इस बीच, उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने यह फैसला लिया। आगले आदेश तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। डीएम नवनीत सिंह चाहल के मुताबिक, शहर में कोरोना महामारी को रोकने के लिए यह सख्ती जरूरी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं, पंचायत चुनावों, बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य, आवश्यक वस्तुओं, पेट्रोल पंपों, सीएनजी स्टेशनों, वस्तुओं और सामान वाहक से जुड़े लोगों को कर्फ्यू से छूट दी जाएगी।

हेल्थ इमरजेंसी की तरफ बढ़ रहा गुजरात
गुजरात में भी हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। गुजरात हाई कोर्ट ने इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा है कि प्रदेश हेल्थ इमरजेंसी की तरफ बढ़ रहा है। गुजरात में कोरोना के बिगड़ते हालात पर दो पीआईएल दाखिला हो चुकी है और हाई कोर्ट उन पर सुनवाई कर रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds