1.50 लाख लोन दिया लेकिन बैंक द्वारा युवक के खाते से 5 लाख के हिसाब से किस्त काटे जाने पर युवक पहुंचा जनसुनवाई में
रतलाम,04जून (इ खबरटुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान 95 आवेदनों पर सुनवाई की जा कर संबंधित विभागों को निराकरण के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा तथा अपर कलेक्टर सुश्री निशा डामोर ने सुनवाई की।जनसुनवाई के दौरान एक मामला सामने आया जिसमे रतलाम के दीनदयाल नगर की ललिता गोसर ने आवेदन दिया कि उसके द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत इंडियन बैंक से 5 लाख का ऋण स्वीकृत करवाया गया था, परंतु 9 माह बीत जाने के बाद भी आज तक बकाया ऋण राशि साढे तीन लाख रूपए नहीं दिए जा रहे हैं ,जबकि लोन की किस्त निरंतर उसके पति के वेतन से काटी जा रही है।
बैंक प्रबंधक द्वारा किसी भी प्रकार की मदद नहीं की जा रही है। उनके द्वारा कहां जा रहा है कि लोन की बकाया राशि नहीं दी जाएगी ।वे कहते हैं आपको जहां शिकायत करना हो कर लो ।आवेदन पर कार्रवाई के लिए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया।