mainउज्जैनब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

शौक के लिए वाहन चोरी करने वाले नाबालिग सहित 04 युवक गिरफ्तार,14 दुपहिया वाहन मिले

उज्जैनर,01सितंबर(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)।माधवनगर थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित 04युवकों को हिरासत में लेकर उनसे चोरी के 14 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।आरोपी शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी करने लगे थे।चोरी के वाहनों की अफरा-तफरी के दौरान ही पुलिस ने उन्हे पकड़ा। प्रारंभिक स्थिति में आरोपियों का कोई आपराधिक रेकार्ड सामने नहीं आया हैं।

सीएसपी विनोद कुमार मीणा के अनुसार माधवनगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ संदेही चोरी किए गए वाहन दशहरा मैदान के पास से ले जा रहे हैं। थाना प्रभारी मनीष लोधा ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित कुल 04 वाहन चोरों को पकड़ा।

आरोपियों के पास से पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ में 14 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।चारों गिरोह बनाकर वाहन चोरी करने लगे थे। थाना प्रभारी लोधा के अनुसार आरोपियों विशाल पिता विजय 23 वर्ष,अभिषेक पिता हंसराज 21 वर्ष,अमन पिता विजय 19 वर्ष आसपास की ही कालोनियों के निवासी हैं को अभिरक्षा में लिया जाकर सख़्ती से पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा उज्जैन शहर के विभिन्न इलाकों से वाहन चोरी करना स्वीकार किया है।

सभी आरोपी निम्न आय वर्ग परिवारों से संबंद्ध हैं। इनमें से एक दो की माताएं दुसरे के घरों में बर्तन मांझने का काम करने जाती हैं।आरोपी अपने नशे एवं अन्य जीविका के शौक के लिए वाहन चोरी करते थे।

Related Articles

Back to top button