रतलाम

२६ जुआरी धराए,दो लाख जब्त

रतलाम,८ जुलाई(इ खबरटुडे)। माणकचौक पुलिस ने जन्मदिन की पार्टी में जुआ खेल रहे २६ जुआरियों को छोटू भाई की बगीची से पकडा. इन जुआरियों से दो लाख रुपए से अधिक रकम जब्त की गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक माणकचौक थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर शाम करीब साढे पांच बजे छोटू भाई की बगीची पर दबिश दी। यहां जुआ खेल रहे २६ आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। इनके कब्जे से २ लाख १८ हजार रुपए,३१ मोबाइल फोन और ताश की दस केट्स जब्त की गई।
बताया जाता है कि जुआ खेलते धराए सभी लोग प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवारों के हैं और जन्मदिन पार्टी की आड में जुआ खेल रहे थे।

Related Articles

Back to top button