December 24, 2024

२५ आईएएस अधिकारियों के तबादले,कुछ जिलों के कलेक्टर भी बदले

तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव के रुप में पदोन्नति
भोपाल,१३ जून(इ खबरटुडे)। राज्य शासन ने आज शाम बडा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के २५ अधिकारियों के स्थानान्तरण आदेश जारी किए। इन आदेशों में कुछ जिलों के कलेक्टर भी प्रभावित हुए है। इसके साथ ही तीन वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है।

तबादला सूचि इस प्रकार है-

श्री सुदेश कुमार प्रमुख सचिव सार्वजनिक उपक्रम तथा आयुष को प्रमुख सचिव संसदीय कार्य एवं जन-शिकायत निवारण, श्री विनोद चन्द्र सेमवाल प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति, संसदीय कार्य विभाग को प्रमुख सचिव राज्यपाल, श्री के.पी. सिंह वि.क.अ.-सह-पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक को प्रमुख सचिव सार्वजनिक उपक्रम विभाग, श्रीमती सलीना सिंह प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश अनुसूचित-जाति वित्त एवं विकास निगम को प्रमुख सचिव मछली-पालन तथा प्रबंध संचालक मत्स्य महासंघ का अतिरिक्त प्रभार, श्री अजय तिर्की प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं श्रम, डॉ. एम. मोहनराव वि.क.अ.-सह-आयुक्त अनुसूचित-जाति कल्याण को प्रमुख सचिव अनुसूचित-जाति कल्याण एवं प्रबंध संचालक अनुसूचित-जाति वित्त विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार, श्री आशीष उपाध्याय आयुक्त-सह-संचालक आदिम-जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएँ तथा आयुक्त आदिवासी विकास को आयुक्त अनुसूचित जनजाति कल्याण तथा आयुक्त-सह-संचालक आदिम-जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएँ का अतिरिक्त प्रभार, श्री शिवनारायण मिश्रा सचिव वित्त को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम तथा पदेन सचिव खनिज साधन, श्री अशोक वर्णवाल आयुक्त-सह-संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र तथा पदेन सचिव स्कूल शिक्षा को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ, श्री पंकज अग्रवाल आयुक्त कोष एवं लेखा तथा पदेन सचिव वित्त को सचिव वित्त नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार श्री टी. धर्माराव कमिश्नर रीवा को आयुक्त कोष एवं लेखा तथा पदेन सचिव वित्त, श्री रघुवीर श्रीवास्तव आयुक्त पिछड़ा वर्ग कल्याण को कमिश्नर शहडोल संभाग, श्री प्रदीप खरे कमिश्नर शहडोल संभाग को कमिश्नर रीवा संभाग, श्रीमती रश्मि अरुण शमी संचालक उद्यानिकी एवं मिशन संचालक उद्यानिकी को आयुक्त-सह-संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र तथा पदेन सचिव स्कूल शिक्षा, श्री जगदीश मालपानी सचिव राज्यपाल सचिवालय को आयुक्त अनुसूचित-जाति कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, श्रीमती पुष्पलता सिंह संचालक ग्रामीण रोजगार को अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन, श्री जी.पी. कबीरपंथी अपर सचिव श्रम को कलेक्टर दतिया, श्री अशोक देशवाल कलेक्टर दतिया को अपर आयुक्त आबकारी ग्वालियर, श्रीमती सोनाली एम. वायंगणकर कलेक्टर शाजापुर को अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर, श्री राजेश बहुगुणा संचालक जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान तथा प्रबंध संचालक लघु सिंचाई एवं कृषि को कलेक्टर छतरपुर, श्री निशांत बरबड़े कलेक्टर होशंगाबाद को उप सचिव मुख्यमंत्री, श्री आर.के. जैन अपर आयुक्त आबकारी ग्वालियर को कलेक्टर शिवपुरी, श्री प्रमोद कुमार गुप्ता अतिरिक्त संचालक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर को कलेक्टर शाजापुर, श्री जॉन किंग्सली ए.आर. कलेक्टर शिवपुरी को संचालक ग्रामीण रोजगार एवं राज्य कार्यक्रम अधिकारी समग्र स्वच्छता अभियान और श्री राहुल जैन कलेक्टर छतरपुर को कलेक्टर होशंगाबाद के पद पर पदस्थ किया गया है।

पदोन्नति

भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत करते हुए पदस्थापना आदेश जारी किये गये हैं। श्री प्रवीण गर्ग कमिश्नर भोपाल संभाग को वि.क.अ.-सह-कमिश्नर भोपाल संभाग, श्री शैलेन्द्र सिंह प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम तथा पदेन सचिव खनिज साधन को प्रमुख सचिव अनुसूचित-जनजाति कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जाति कल्याण बनाया गया है। श्रीमती वीरा राणा आयुक्त-सह-संचालक हाथकरघा तथा प्रबंध संचालक हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम को प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन के समकक्ष घोषित किया गया है।

श्री के.के. सिंह प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ संस्कृति विभाग एवं ट्रस्टी सचिव भारत भवन का अतिरिक्त प्रभार, श्री एस.पी.एस. परिहार प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ पर्यटन विभाग तथा आयुक्त पर्यटन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री प्रवीर कृष्ण प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा भोपाल गैस त्रासदी विभाग को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ प्रमुख सचिव आयुष का अतिरिक्त प्रभार और श्री मनीष रस्तोगी आयुक्त बजट तथा पदेन सचिव वित्त को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

श्रीमती सलीना सिंह द्वारा प्रमुख सचिव मछली-पालन तथा प्रबंध संचालक मत्स्य महासंघ का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री प्रभांशु कमल प्रमुख सचिव मछली-पालन एवं प्रबंध संचालक मत्स्य महासंघ के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। श्री सुदेश कुमार द्वारा प्रमुख सचिव जन-शिकायत निवारण विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर डॉ. जे.टी. एक्का प्रमुख सचिव जन-शिकायत निवारण विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds