November 22, 2024

हैदराबाद रेप केस: लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

हैदराबाद ,01 दिसंबर (इ खबरटुडे)। हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक महिला पशु चिकित्सक से गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है जिसमें से एक सब इंस्पेक्टर है और दो कांस्टेबल शामिल है। वहीं इस मामले के चारों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

शनिवार को गुस्साई भीड़ ने थाने का घेराव कर लिया था जहां पर आरोपियों को रखा गया था। भीड़ के उग्र रूप को देखते हुए थाने में ही कार्यकारी मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया। वहीं, एक स्थानीय बार एसोसिएशन ने इस मामले के आरोपियों को कोई कानूनी सहायता नहीं देने का संकल्प लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर रवि कुमार, कांस्टेबल वेणुगोपाल रेड्डी और सत्यनारायण गौड़ का नाम शामिल है। इनको लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। शनिवार को थाने के घेराव के दौरान भीड़ ने प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ नारेबाजी की। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने आरोपियों को उन्हें सौंपने की मांग की।

यही नहीं जब आरोपियों को हैदराबाद स्थित एक जेल ले जाया जा रहा था तभी एक पुलिस वाहन पर पथराव किया गया। इसके बाद पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिये हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन सुबह में शुरू हुआ और शाम तक चला। कुछ प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की। विभिन्न छात्र समूहों ने भी प्रदर्शन किये।

You may have missed