हैदराबाद में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर,राहत-बचाव कार्य जारी
हैदराबाद,11 नवंबर (इ खबरटुडे)।हैदराबाद में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां काचीगुडा रेलवे स्टेशन स्टेशन के पास दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं आई है। इस हादसे के बाद वहां राहत और बचाव कार्य फिलहाल जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा काचीगुडा और मलकपेट रेलवे स्टेशन के बीच उस वक्त हुआ जब एक MMTS ट्रेन, एक यात्री ट्रेन से टकरा गई। यह टक्कर MMTS लोकल ट्रेन और हंड्री एक्सप्रेस(ट्रेन नंबर- 17028) जो कि करनूल शहर और सिकंदराबाद जंक्शन के बीच चलती है।
रेलवे और स्थानीय प्रशासन तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। कुछ शुरुआती मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लोकल ट्रेन का ड्राइवर फिलहाल इंजन में फंसा हुआ है। ट्रेन के ड्राइवर और यात्रियों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य चल रहा है।