November 23, 2024

हैदराबाद एनकाउंटर:मैं व्यक्तिगत तौर पर एनकांउटर्स के खिलाफ हूं-ओवैसी

नई दिल्ली,06 दिसंबर (इ खबर टुडे)। तेलंगाना के हैदराबाद में महिला डॉक्टर की नृशंस हत्या के बाद गुरुवार देर रात पुलिस एनकाउंटर में चारों आरोपी मारे गए हैं। चारों आरोपियों की मौत के बाद देशभर से तेलंगाना पुलिस को तारीफ मिल रही है। प्रशंसा करने में नेता भी पीछे नहीं हैं। तेलंगाना के हैदराबाद में हुए एनकाउंटर को लेकर बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।उन्होंने कहा कि ‘पुलिस ने जो किया वह साहस का काम है और मैं यह कहना चाहता हूं कि न्याय मिल चुका है। इस मामले पर कानूनी सवाल एक अलग मुद्दा है, लेकिन मुझे विश्वास है कि देश की जनता अब शांति महसूस कर रहे होंगे।

 

वहीं दूसरी ओर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन औवेसी का एनकाउंटर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर एनकांउटर्स के खिलाफ हूं। हालांकि यह देखना होगा कि पुलिस ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

सोशल मीडिया में खुशी की लहर
हैदराबाद की वेटनरी डॉक्टर की हत्या के चारों आरोपियों की एनकाउंटर में मौत के बाद देश में जश्न का माहौल बन गया है। सोशल मीडिया में भी हैदराबाद पुलिस की जमकर तारीफ की जा रही है। इतना ही नहीं एनकाउंटर के बाद हैदराबाद पुलिस पर फूल बरसाए जाने की जानकारी भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

You may have missed