January 25, 2025

हार पर कांग्रेस के कुल में कलह

kalpnaparulekar

डॉ. परुलेकर ने दिग्गी और गुड्डू पर साधा निशाना
उज्जैन 12 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। विधानसभा चुनाव 2013 में जबरदस्त हार के बाद कांग्रेस के कुल में कलह शुरु हो गया है। महिदपुर की पूर्व विधायक एवं फायर ब्रांड नेत्री डॉ. कल्पना परुलेकर ने अपनी और प्रदेश में कांग्रेस की हार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह के साथ उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रेमचंद गुड्डू सहित प्रतिपक्ष नेता अजयसिंह, कांतिलाल भूरिया को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।
डॉ. कल्पना परुकर ने गुरुवार को जमकर इलेक्ट्रानिक मीडिया में अपना निशाना साधा। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया है कि महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने सर्वाधिक काम करवाए। उन्होंने सवाल उठाया- नवलेकर मामले में सदस्यता समाप्ति और अविश्वास में अजयसिंह का क्या रोल विधानसभा में रहा, ये सभी अच्छी तरह जानते हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष पर दिलीप सूर्यवंशी के इल्जाम व सुधीर शर्मा के संबंध किन नेताओं से रहे हैं, ये आप जानते हैं। क्यों राकेश चौधरी को कांग्रेस छोड़ना पड़ी? उन्होंने कांग्रेस के सर्वे के नाम पर जो कुछ हुआ उस पर सवाल उठा दिये।

दिग्गी पर एमपी पर प्रतिबंध की मांग

डॉ. परुलेकर ने अपने पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को बड़े पद से हटाकर एमपी से प्रतिबंधित कर दिये जाने का पक्ष रखा। बी-फार्म में हुई गड़बड़ को लेकर सांसद प्रेमचंद गुड्डू को कांग्रेस पार्टी से बाहर करने का पक्ष रखा है। कांतिलाल भूरिया पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।

षडयंत्र के तहत कल्पना को नहीं कांग्रेस को हराया

अपने पत्र में डॉ. परुलेकर ने स्पष्ट किया कि भाजपा के साथ दिग्विजयसिंह, गुड्डू और उनके द्वारा बनाये गये संगठन के स्थानीय पदाधिकारियों ने खुलकर निर्दलीय प्रत्याशी का साथ दिया। षडयंत्र के तहत कल्पना को नहीं कांग्रेस और उसके संगठन को हराया गया है।

You may have missed