हर माह 10 तारीख तक अनिवार्य रूप से पेंशन वितरित हो-कलेक्टर
रतलाम,19 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर ने समस्त नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि शासन के द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न पेंशन योजनाओं अंतर्गत राशि हितग्राहियों के खाते में हर माह की 10 तारीख तक जमा कराया जाना सुनिश्चित करें। नगरीय निकायों की मॉनिटरिंग का जिम्मा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को एवं ग्रामीण निकायों की निगरानी का जिम्मा सीईओ जिला पंचायत को सौपा गया है। कलेक्टर ने कहा हैं कि पेंशन योजनाओं का लाभ पहुॅचाने में कोई दिक्कत आती हैं तो उन्हें अवगत कराये।
गौशाला प्रबंधकों की बैठक बुलाने के निर्देश
कलेक्टर ने एसडीएम रतलाम शहर और उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएॅ को गौशाला प्रबंधकों की बैठक आहूत करने के निर्देश दिये है। उन्होने शहर को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिये हिदायत दी हैं कि समझाईश के बावजूद नहीं मानने वाले पशुपालकों के पशुओं को गौशालाओं में भिजवा दिया जाये और उनके मालिकों के विरूध्द कठोर कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा हैं कि गौशाला प्रबंधकों को पाबंद किया जाये कि पकड़े गये पशुओं को छुडाने आने वालों की जानकारी तत्काल एसडीएम रतलाम शहर को दी जाये।
मध्यान्ह भोजन संबंधी खाद्यान्न उठाव पत्रक एक साथ जारी होगा
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया हैं कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को जारी किये जाने वाले उठाव पत्रक (रिलिजिंग आर्डर) शेष बचे शैक्षणिक सत्र के लिये एक साथ जारी किये जाने के आदेश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रसारित किये जायें। उन्होने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को भी निर्देशित किया कि वे समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों एवं उपने अधिनस्थें को निर्देशित करें कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालित करने वाले स्वयं सहायता समूहों को माह में आवंटित खाद्यान्न एक ही आरओ पर उपलब्ध करायें।
कलेक्टर ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानें एक ही आरओ के आधार पर समूह को खाद्यान्न उपलब्ध करायेगी और संबंधी समूह को निर्धारित आवंटन का हिस्सा उन्हें प्रदान कर उस माह में प्रविष्ठि दर्ज करेगें। अब हर माह स्वयं सहायता समूहों के लिये पृथक-पृथक आरओ जारी नहीं किये जायेगे। अभी एक साथ मार्च 2016 तक के लिये रिलिजिंग आर्डर जारी किये जायेगे।
जिला चिकित्सालय में मानसिक रोगियों के लिये पृथक से वार्ड
बी.चन्द्रशेखर ने बताया हैं कि जिला चिकित्सालय रतलाम में मानसिक रोगियों के लिये पृथक से वार्ड बनाया गया है। इसमें महिला एवं पुरूषो को पृथक-पृथक रखने की व्यवस्था की गई हैं। जिला चिकित्सालय रतलाम में मानसिक रोगियों के उपचार के लिये एक काउसंलर एवं एक साइकोलॉजिस्ट मानसिक रोगियों के उपचार के लिये उपलब्ध रहेगें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वंदना खरे को निर्देशित किया हैं कि मानसिक रोगियों को समुचित उपचार उपलब्ध कराया जायें।