रतलाम

हत्या के पांच आरोपियों को आजीवन कारावास

वर्चस्व की लडाई में की पीट पीट कर की थी हत्या

रतलाम,23 अप्रैल(इ खबरटुडे)। लगभग दो वर्ष पूर्व वर्चस्व की लडाई को लेकर की गई एक हत्या के मामले में स्थानीय न्यायालय में पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। आरोपियों ने मृतक पर हाकी और लाठी इत्यादि से हमला कर पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी थी।
अभियोजन के अनुसार,विगत दिनांक 16 नवंबर 2012 को आरोपी शेरसिंह उर्फ शेरु पिता बलवंत सिंह सिसौदिया 35,रोहित उर्फ टायसन पिता संतोष जैन 22,दीपक शर्मा उर्फ गोलू पिता बंशीलाल शर्मा 23,महेश वर्मा पिता रामप्रसाद वर्मा 31 और अमन उर्फ छोटू पिता जगदीश सोलंकी 21 ने मृतक राजेन्द्र सिंह भदौरिया के रोडवेज कालोनी स्थित मकान पर हमला कर उसकी निर्ममता से पिटाई की थी। आरोपियों ने मृतक राजेन्द्रसिंह की पीट पीट कर हत्या कर दी थी।
जिला न्यायालय के विद्वान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश प्रियदर्शन शर्मा ने प्रकरण की विचारण के पश्चात सभी आरोपियों के विरुध्द हत्या एवं अन्य आरोपों को दोषसिध्द पाते हुए उन्हे आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

Related Articles

Back to top button