December 25, 2024

हड़ताल के चलते पेट्रोल-डीजल की किल्लत ,आम लोग हुए लम्बी कतारो में खड़े होने पर मजबूर

man pumping gasoline fuel in car at gas station

transportation and ownership concept - man pumping gasoline fuel in car at gas station

रतलाम 07 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे)। मध्य प्रदेश में ट्रांसपोर्टर्स और टैंकर संचालकों की हड़ताल से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है। हड़ताल के चलते रोजमर्रा की चीजें लोगों तक आसानी से नहीं पहुंच पा रही है। खासतौर पर हड़ताल के चलते पेट्रोल-डीजल की किल्लत होने लगी है। ट्रांपोर्टरो की हड़ताल का असर तीसरे दिन रतलाम शहर में दिखाई दिया। सोमवार सुबह नगर में हर कोई इसी फ़िराक में दिखाई दिया जैसे-तैसे अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाले।

इसी क्रम के चलते आज रतलाम सहित सभी हाईवे के पेट्रोल पम्पों पर लोग लम्बी-लम्बी लाइनों में खड़े नजर आये। नवरात्रि के चलते लोगो को आने-जाने या स्थानीय कार्यो में समस्या ना इसके कारण भी आमलोग इंतजार करके भी पेट्रोल के लिए मजबूर है। रविवार को जैसे ही ये मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हर दूसरा शख्स अपनी गाड़ी लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचने लगा। देखते ही देखते पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। शहर में जिस भी पेट्रोल पंप पर नजर गई। वहां ऐसे ही हालात थे। कई बार तो पेट्रोल को लेकर लोगों की पंप संचालकों से विवाद की नौबत भी आ गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds