स्व.जगदीश पाटीदार की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर और कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न
रतलाम,31 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। समीपस्थ ग्राम नगरा में स्व.जगदीश पाटीदार की पुण्यतिथी के अवसर पर रक्तदान शिविर और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में बडी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया,वहीं विभिन्न गांवों की सत्रह टीमों ने कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सेदारी की।आयोजन से जुडे राधाकिशन पाटीदार ने बताया कि स्व.जगदीश पाटीदार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शारीरिक प्रमुख थे और उन्होने अपना पूरा जीवन समाजसेवा को समर्पित कर दिया था। उनकी पुण्यतिथी के मौके पर विगत सौलह वर्षों से ग्राम नगरा में रक्तदान शिविर व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसी क्रम में सोमवार को ग्राम नगरा में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय की ब्लडबैंक के सहयोग से किया गया। रक्तदान को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखा गया। शिविर के दौरान कुल 52 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
इसी के साथ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। कबड्डी प्रतियोगिता में आसपास के कुल सत्रह गांवों की टीमों ने भाग लिया। कबड्डी के रोमांचक मुकाबले सुबह से प्रारंभ हुए,जो दोपहर बाद तक जारी रहे। अंतिम मुकाबला कुआंझागर और कमेड की टीमों के मध्य हुआ,जिसमें कमेड की टीम विजेता रही। विजेता टीम को 5100 नगद और शील्ड उपविजेता कुआझगर को 3100 व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए बडी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे। कार्यक्रम में आरएसएस के जिला कार्यवाह आशुतोष शर्मा,अधिवक्ता परिषद के प्रकाश राव पंवार,संतोष त्रिपाठी,भाजपा नेता राजमल जैन इत्यादि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।