December 24, 2024

स्वास्थ्य सेवाओ के लिए रतलाम प्रसूति और स्त्री रोग एसोसिएशन को लखनऊ में मिले तीन अवार्ड

mother

रतलाम,05 फरवरी (इ खबर टुडे)। लखनऊ में 63वी सम्पूर्ण भारत के प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञों की कार्यशाला संपन्न हुयी। जिसमे भारत भर से अनेक प्रसूति और स्त्री चिकित्सको ने शिरकत की। रतलाम प्रसूति और स्त्री रोग एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. डॉली मेहरा ने बताया की रतलाम से भी चार चिकित्सको ने इस कार्यशाला में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।डॉ. मेहरा ने बताया की इस बार भी रतलाम प्रसूति और स्त्री रोग एसोसिएशन को तीन अवार्ड से सम्मानित किया गया। रतलाम प्रसूति और स्त्री रोग एसोसिएशन द्वारा जिले में किशोर स्वास्थ्य पर की गयी गतिविधियाँ के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ की रतलाम प्रसूति और स्त्री रोग एसोसिएशन को FOGSI – Champions of Motherhood के दौरान “Saving Mother initiative during the year 2019” से भी सम्मानित किया गया।

यह अवार्ड रतलाम सोसाइटी के साथ ही रतलाम प्रसूति और स्त्री रोग एसोसिएशन की सदस्य डॉ. अन्जुमा सैय्यद को भी प्रदान किया गया। सभी अवार्ड इंटरनेशनल फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ. अरुण कुमाराम एवं भारत के प्रसूति और स्त्री रोग फेडरेशन वर्तमान अध्यक्ष के डॉ. अल्पेश गाँधी द्वारा दिए गये। यह ट्राफी रतलाम प्रसूति और स्त्री रोग एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. डॉली मेहरा, सचिव डॉ. शैफाली शाह, डॉ. सुनीता वाधवानी एवं डॉ. अन्जुमा सैय्यद ने ग्रहण किया|

एक बार फिर रतलाम प्रसूति और स्त्री रोग एसोसिएशन का नाम सम्पूर्ण भारत के प्रसूति और स्त्री रोग फेडरेशन में आने पर एवं फेडरेशन द्वारा सम्मानित करने पर रतलाम प्रसूति और स्त्री रोग एसोसिएशन के सदस्य (पद्मभूषण) डॉ. लीला जोशी, डॉ. आशा सराफ, डॉ. पूर्णिमा सुभेदार, डॉ. अदीति राठौर, डॉ. सरिता खंडेलवाल, डॉ. नेहा सराफ ने हर्ष व्यक्त किया|

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds