January 25, 2025

स्वच्छता सेवा सम्मान में रतलाम नगर निगम हुआ पुरस्कृत ,सिटीजन फीड बैक में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मिला पुरस्कार

clean

रतलाम ,05 दिसंबर (इ खबर टुडे)। भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित स्वच्छता सेवा सम्मान-2020 एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 का संकल्प कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान एवं विभागीय मंत्रीजी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में रतलाम नगर को सिटीजन फीड बैक में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया।

आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बरबड़ स्थित विधायक सभागृह व महू रोड बस स्टैण्ड के हॉल में एलईडी वॉल स्क्रीन के माध्यम से किया गया जिसे निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, उपायुक्त विकास सोलंकी, भविष्य कुमार खोब्रागड़े, कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, जी.के. जायसवाल, सहायक यंत्री श्याम सोनी, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, निगम अधिकारी सर्वश्री रामचन्द्र शर्मा, बलवंत राठौर, शैलेन्द्र गोठवाल, किरण चौहान , निगम कर्मचारी व नागरिकों ने देखा व सुना।

You may have missed