May 8, 2024

स्थापना दिवस संध्या में हुआ प्रदेश का गौरव गान

कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी

रतलाम 2 नवम्बर(इ खबरटुडे)।  मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की शाम सांस्कृतिक उत्सव के नाम रही। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी कला की प्रभावी प्रस्तुति से प्रदेश का गौरवगान किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पाटीदार,रतलाम शहर विाायक चैतन्य काश्यम,महापौर शैलेन्द्र डागा,कलेक्टर डा.संजय गोयल,पुलिस अधीक्षक डा.आशीष उपस्थित थे।
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके उपरांत कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति दी। कला पथक दल के कलाकारों ने नशामुक्ति पर गीत प्रस्तुत किया। लिम्बा बुक में रिकार्ड दज्र करवा चुके आबकारी विभाग के मोहम्मद सलीम ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर समां बाध्ंध दिया। नायब तहसीलदार सुश्री अंजली गुप्ता ने गीत प्रस्तुत किया। कलेक्टोरेट के कर्मचारी प्रभाकांत उपाध्याय ने गीत,शिक्षक  बृजेश गौड, श्याम भाटी, देवेन्द्र दशोत्तर, वि्द्यार्थी सुश्री धनक रावल, गौरी खेडे,चेतना एवं अलीशा ने राष्ट्रीय गीत एवं कविता की प्रस्तुति दी।
विद्यालयों द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जिसमें शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.वि. की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण एवं गौरवशाली मध्यप्रदेश विषय पर, मार्निंग स्टार स्कूल की छात्राओं ने अनेकता में एकता तथा श्री गुरूतेगबहादुर स्कूल की छात्राओं ने प्रकृति की वरदान बेटियां विषय पर केन्द्रित नृत्य प्रस्तुत किया। जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा कठपुतली का प्रदर्शन किया गया।

पुरस्कृत हुई प्रतिभाएं

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं सहित सभी सहभागियों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए। इनमें सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय प्रथम, आदिवासी विकास उत्कृष्ट छात्रावास द्वितीय तथा उत्कृष्ट स्कूल तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किए गए। श्रेष्ठ परिणाम देने वाली आदिवासी अंचल की शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यों श्री मनोज मिश्रा शिवगढ एवं श्री गणतंत्र मेहता रावटी को पुरस्कार प्रदान किया गया। अंत में एडीएम श्री कैलाश वानखेडे ने आभार व्यक्त किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds