रतलाम

स्टोव फटने से झुलसे व्यक्ति की अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत

रतलाम,15 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।दो दिन पहले स्टोव फटने से झुलसे व्यक्ति की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर 2015 की रात उज्जैन जिले के खाचरोद थाना क्षेत्र के ग्राम रिंगनिया में अमर सिंह पिता माधव सिंह (40) निवासी ग्राम रिंगनिया दुकान पर बैठकर स्टोव् पर जलेबी बना रहा था।

उसके पास कालूराम पिता माधवसिंह (45) बैठा हुआ था अचानक स्टोव फट गया और आग लग गई। इससे अमरसिंह और कालूराम झुलस गए थे। दोनों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया था, जहां मंगलवार सुबह अमर सिंह ने दम तोड़ दिया।

Back to top button