December 25, 2024

सौभाग्य योजना से साढ़े सोलह लाख घर हुए बिजली से रोशन

20-streetlights

रतलाम सहित 15 जिलों का किया गया शत-प्रतिशत विद्युतीकरण

तलाम,20जून (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य में अब तक 16 लाख 50 हजार से अधिक घरों को बिजली कनेक्शन देकर रोशन किया जा चुका है। योजना में शेष घरों को आगामी अक्टूबर माह तक विद्युतीकृत करने का लक्ष्य है। मध्यप्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार के सार्थक प्रयासों से ऐसे सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाये जा रहे हैं, जो अंधेरे में डूबे हुए थे। अंधेरे को रोशनी में तब्दील करने के लिये क्रियान्वित की जा रही सहज बिजली हर घर योजना ‘सौभाग्य” के बेहतर परिणाम सामने आये हैं। प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा इस दिशा में तेजी से प्रयास कर ऐसे सभी अंधेरे में डूबे घरों को बिजली कनेक्शन सहजता और सरलता से उपलब्ध करवाकर उनके घरों को रोशन किया जा रहा है।

रतलाम सहित राज्य के 15 जिलों इंदौर, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, देवास, खण्डवा, उज्जैन, अशोकनगर, हरदा, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, धार एवं नरसिंहपुर में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर सभी घरों को रोशन किया जा चुका है। योजना में 6 जिले अगले कुछ दिनों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा करने वाले हैं। इनमें होशंगाबाद 98, झाबुआ 97, ग्वालियर 96, खरगोन 96, दतिया 95 एवं अलीराजपुर ने 95 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है।

सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में तीनों विद्युत वितरण कम्पनी, उनके क्षेत्रीय एवं स्थानीय अभियंता और कार्मिक पूरी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को क्षेत्र के 20 जिलों के कनेक्शन विहीन घरों को बिजली से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। कम्पनी ने अब तक लगभग 5 लाख 83 हजार घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा है।

 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने क्षेत्र के बिजली कनेक्शन विहीन घरों के विद्युतीकरण के लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 6 लाख 72 हजार घरों को रोशन किया है। इसी प्रकार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा बिजली कनेक्शन विहीन घरों को बिजली सुविधा मुहैया करवाने के लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 3 लाख 92 हजार घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दिये गये हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds