January 24, 2025

सोमवार को पूर्ण सूर्यग्रहण, भारत में दिखाई नहीं देगा

surygrhn

उज्जैन,13 दिसम्बर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। सोमवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। पूर्ण सर्यग्रहण का प्रारम्भ रात्रि 07:04:00 बजे होगा, मध्य स्थिति रात्रि 09:43:05 पर होगी तथा समाप्ति मध्यरात्रि 00:23:00 पर होगी।

शासकीय जीवाजी वेधशाला उज्जैन के अधीक्षक डा.राजेन्द्र प्रकाश गुप्त के अनुसार यह पूर्ण सूर्यग्रहण है। पूर्णता की स्थिति में सूर्य 100.45 प्रतिशत ढंक जायेगा। पूर्णता की अवधि 02 मिनिट 14 सेकण्ड होगी। इस समय भारत में रात्रि होने के कारण ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। यह ग्रहण दक्षिण पेसफिक ओशन, गालापोगोस आइसलेण्ड, दक्षिण अमेरिका, अंर्टाटिका, पश्चिम-दक्षिण अफ्रीका में दिखाई देगा।

उनके अनुसार सूर्यग्रहण तीन प्रकार के होते है इनमें आंशिक ,वलयाकार ,पूर्ण सूर्यग्रहण होते हैं। पूर्ण सूर्यग्रहण उस समय होता है जब चन्द्रमा पृथ्वी के काफी पास रहते हुए पृथ्वी ओर सूर्य के बीच में आ जाता है, जिससे पृथ्वी पर सूर्य पूरा दिखाई नहीं देता। आंशिक सूर्यग्रहण में जब चन्द्रमा सूर्य व पृथ्वी के बीच में इस प्रकार आए कि चन्द्रमा, सूर्य के केवल कुछ भाग को ही अपनी छाया में ले।

इससे सूर्य का कुछ भाग ग्रहण ग्रास में तथा कुछ भाग ग्रहण से अप्रभावित रहता है। वलयाकार सूर्यग्रहण में जब चन्द्रमा पृथ्वी के काफी दूर रहते हुए पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है, तब पृथ्वी से देखने पर चन्द्रमा द्वारा सूर्य पूरी तरह ढका दिखाई नहीं देता, बल्कि सूर्य के बाहर का क्षेत्र प्रकाशित होने के कारण कंगन या वलय के रुप में चमकता दिखाई दे

You may have missed