सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- गिलगित बाल्टिस्तान जम्मू कश्मीर का हिस्सा, PAK ने किया अवैध कब्जा
नई दिल्ली,25 अक्टूबर (इ खबर टुडे )। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, जब हम जम्मू-कश्मीर की बात करते हैं, तो इसका मतलब पूरा जम्मू और कश्मीर होता है. इसमें PoK के साथ-साथ गिलगित और बाल्टिस्तान भी आता है. पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान पर हमारे एक पड़ोसी का अवैध कब्जा है.
जनरल बिपिन रावत ने कहा, ‘कश्मीर के इस हिस्से पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है. इस पर पाकिस्तान का भी नियंत्रण नहीं है बल्कि इसे आतंकी नियंत्रित करते हैं. उन्होंने कहा, PoK वास्तव में आतंकियों के द्वारा नियंत्रित हिस्सा है. इस पर उन्हीं का शासन है.’ भारतीय सेना को आधुनिक हथियारों की उपलब्धता के बारे में सेना प्रमुख ने सैनिकों को भरोसा दिलाते हुए कहा, ‘दुनिया में इस समय सबसे बढ़िया रायफल सिग सॉइर है. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि सैनिकों को ये साल के अंत तक मिल जाएगी.’
बता दें कि इस साल 5 अगस्त से भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म करते हुए राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदल दिया था. अब जम्मू एंड कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश होंगे. इसके साथ ही पाकिस्तान को अपना प्रोपेगेंडा चलाने में दिक्कत हो रही है. अब तक वह भारत से बातचीत के बहाने कश्मीर को बीच में लेकर आता था, लेकिन उसे लग रहा है कि अब वह बातचीत में कश्मीर का मुद्दा नहीं उठा पाएगा.