November 13, 2024

सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 अधिकारियों की मौत

कोलकाता 30 नवम्बर (इ खबरटुडे)। पश्चिम बंगाल के बागडोगरा के पास सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में सेना के तीन अधिकारियों की मौत हो गई है। दुर्घटना सुकना के पास हुई है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। तीनों अधिकारी चीता हेलिकॉप्टर में सवार थे। हादसा सुबह करीब 10.30 बजे हुआ था। इस मामले में जांच के आदेश दिए गए है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अनुसार चीता हेलीकॉप्टर में पांच सीटें है और यह एक उच्च प्रदर्शन, गुरुत्वाकर्षण और ऊंचाई की स्थिति में एक बहुत व्यापक रेंज के ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया गया हेलीकॉप्टर है।

 

गौरतलब है कि इससे पहले 19 अक्टूबर को उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा के पास भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हैलीकाप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई थी। घसतोली हैलीपैड पर हुई क्रैश लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर में क्रू के सदस्यों समेत 14-15 लोग सवार थे । हालांकि, क्रैश लैंडिंग के दौरान उसमें सवार लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। इनमें से कईयों को कुछ चोट पहुंची थीं।

You may have missed

This will close in 0 seconds