सूडान में टैंकर ब्लास्ट, 18 भारतीयों सहित 23 की मौत की खबर, 130 से अधिक घायल
नई दिल्ली,04 दिसंबर (इ खबर टुडे )। सूडान में एक भीषण हादसा होने की खबर सामने आई है। यहां एक टैंकर में जबर्दस्त विस्फोट हो गया। इस हादसे में कुल 23 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 18 भारतीय थे। 130 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
एक बयान में, खारटौम में भारतीय दूतावास ने कहा कि नवीनतम रिपोर्टों में 18 की संख्या में मारे गए भारतीयों की संख्या है, लेकिन अब तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि “कुछ भारतीय श्रमिकों ने अपनी जान गंवाई है जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मीडिया रिपोर्टों ने सूडानी राजधानी में चश्मदीदों के हवाले से कहा कि एलपीजी टैंकर में विस्फोट हो गया, जबकि मंगलवार शाम को खरतौम के बहरी इलाके में सेला सेरामिक्स फैक्ट्री में एक शिपमेंट को अनलोड किया जा रहा था। 130 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे। घटनाक्रम से परिचित लोगों ने कहा कि घटना के समय 68 भारतीय श्रमिक कारखाने में थे। “जब तक हम उन लोगों की राष्ट्रीयता के बारे में पुष्टि नहीं कर लेते, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, सटीक आंकड़ा प्राप्त करना इस स्तर पर संभव नहीं हो सकता है।
भारतीय दूतावास के बयान में कहा गया है कि 16 भारतीय श्रमिकों को लापता के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। इसमें कहा गया है कि “लापता लोगों में से कुछ मृतकों की सूची में हो सकते हैं जिन्हें हम अभी भी (सूडानी अधिकारियों से) प्राप्त करना चाहते हैं क्योंकि शवों को जलाए जाने के कारण पहचान संभव नहीं है”। बयान में कहा गया कि सात भारतीयों को अल अमल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और उनमें से तीन गहन चिकित्सा इकाई में थे। इसने 34 अन्य भारतीय श्रमिकों को सूचीबद्ध किया जो विस्फोट और आग से बच गए थे।