January 22, 2025

सी.बी.ए.सी की छात्राओ ने मारी बाजी

pranjal
रतलाम28 मई (इ खबरटुडे)।सी.बी.ए.सी के दसवीं कक्षा के र्बोड ने शनिवार दोपहर को रिजल्ट जारी कर दिए। रिजल्ट  के जारी होते ही बच्चो के चेहरों पर खुशी छा गई।कई बच्चे ऐसे रहे जिन्होने दस सीजीपीए अकं हासिल किए है।

साइंटिस्ट बनने की चाहpranjal11
शहर के गुरु तेग बहादुर एकेडमी मे पढने वाली प्रांजल जोशी की माने तो उसे घर पर पापा मम्मी व परिवार के अन्य सदस्यो का पुरा साथ मिला।यहीं कारण है।कि कभी कोचिगं नही लगाई।उसका लक्ष्य साइंटिस्ट बनना है।प्रांजल ने सी.बी.ए.सी मे दस सीजीपीए अकं हासिल किए है। प्राजल ने अपना लक्ष्य भी सांइटिस्ट बनने का तय किया हैै। क्यो कि उसे इनोवेशन करना अच्छा लगता है।घर पर भी परिजनों की मदद से कई चीजों पर वह रिर्सच कर रही है। इसी लिए उसे पीसीएम लेकर आगे बढना है।
परिणाम जानने के लिए हर बच्चा व उनके परिजन उत्सुक नजर आए
रिजल्ट आने के बाद देशभर के बच्चें बोर्ड की साइड पर रिजल्ट खोलने मे लग गए जिसके  चलते नेट की गति धीमी होने से साइड अटकना षुरु हो गई। कई बार खुलकर बंद होने की समस्या के चलते बच्चों के रिजल्ट काफी देर बाद पता लग सके ।सालभर की मेहनत के बाद परिणाम जानने के लिए हर बच्चा व उनके परिजन उत्सुक नजर आए।

You may have missed