January 24, 2025

सीधी: सीएम पर पथराव का मामला, अब तक 35 लोग गिरफ्तार

delhi-police

सीधी,03सितम्बर(इ खबरटुडे)। जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान हुई वारदात को लेकर पुलिस ने अब तक 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैरजमानती धाराएं लगाई है। जिसके तहत दोष सिद्ध होने पर आरोपियों को 3 से लेकर 5 साल तक की सजा हो सकती है।

एसपी सीधी तरुण नायक ने बताया कि चुरहट मामले को लेकर अभी तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि सीधी से 3 और कमर्जी थाना इलाके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है सीएम शिवराजसिंह की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान कुछ जगहों पर काले झंडे दिखाए गए थे और उनकी गाड़ी पर भी हमला किया गया था।

उधर भोपाल में गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने IG को 24 घण्टे मे आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि घटना से जुड़े किसी भी आदमी को बक्शा नहीं जाएगा, चाहे वह बड़ा आदमी हो या छोटा। साथ ही गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा सख्त करने के निर्देश दिए हैं।

You may have missed