June 18, 2024

सीएम की सभा मे जा रहे वाहनों को ग्रामीणों ने रोका, कुरावन में चक्काजाम

मंदसौर,01 नवम्बर,(इ खबरटुडे)।वर्षो से अधूरे पड़े बसई मेलखेड़ा मार्ग को लेकर कुरावन के ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सीएम शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम में भानपुरा जा रही बसों और अन्य वाहनों को रोक दिया। यहां से गुजर रहे अधिकारियों, विधायक व अन्य लोगों ने समझाइश दी।

वे सांसद सुधीर गुप्ता और भाजपा जिलाध्यक्ष देवीलाल धाकड़ को बुलाने को लेकर अड़ गए। लगभग तीन घंटे तक हंगामे के बाद अधिकारियों की समझाइश पर हटे। इस दौरान सेकड़ो वाहन खड़े रहे। जाम में मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया का वाहन भी फस गया था। बाद में ग्रामीणों विधायक यशपालसिंह सिसौदिया को गरोठ तरफ जाने दिया।

लेकिन बसों को कुरावन में ही रोक लिया। विधायक सिसौदिया ने किसी अधिकारी से फोन पर रोड निर्माण में आ रही दिक्कत सम्बंधित चर्चा भी की। इधर जाम से परेशान अधिकारियों ने सभी गाड़ियों को सुवासरा, शामगढ़ होकर निकलने के लिए कहा। आक्रोशित ग्रामीण कह रहे थे कि शिवराजसिंह चौहान अमेरिका जाकर कहते हैं कि मप्र की सडके अच्छी हैं, हमें ऐसी अमेरिका से अच्छी सड़क नहीं चाहिए।

You may have missed