सीएम कमलनाथ ने मंत्री जीतू पटवारी को लगाई सरेआम फटकार
इंदौर,15 अप्रैल (इ खबर टुडे)। महू में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सीएम कमलनाथ मंत्री जीतू पटवारी को सरेआम फटकार लगाते दिख रहे हैं। मीडिया के सामने जैसे ही सीएम सभी को आंबेडकर जयंती की बधाई देते हैं, तभी मंत्री जीतू पटवारी मीडियाकर्मियों के माइक पकड़कर कुछ बोलने लगते हैं।
इसके बाद कमलनाथ नाराज होकर उनसे कहते हैं, तुम ही बोल लो, मैं यहां से चले जाता हूं। इसके बाद मंत्री उन्हें रोककर मनाते हुए नजर आते हैं फिर कमलनाथ रूककर फिर मीडिया से बात करते हैं। चंद सेकेंड के इस वीडियो में सीएम का गुस्सा साफ नजर आ रहा है।
महू में सीएम के सामने कांग्रेसियों का हंगामा
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का 128वां जयंती समारोह रविवार को जन्मस्थली महू में मनाया गया। हालांकि इस बार भीड़ बीते वर्षों से कम रही, जिसकी एक वजह आचार संहिता भी थी। मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 11 बजे हेलिकॉप्टर से पहुंचे और जन्म स्मारक पर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण किया, फिर भोजनशाला में कुछ मिनट रुके।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कांग्रेसियों की खेमेबाजी ने अव्यवस्थाएं भी पैदा की, जिन्होंने अलग-अलग मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की। इस दौरान हंगामा भी हुआ। पुलिस-प्रशासन की लापरवाही सामने आई। दरअसल, आंबेडकर स्मारक और भोजनशाला में भी कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस की हुज्जत हुई। इससे कार्यकर्ता नाराज होते रहे।